‘युवराज’ बने ‘महाराज’ तो शुरू हुआ कांग्रेस में जश्न…

0 177

न्यूज़ डेस्क– गुजरात चुनाव के बीच में ही राहुल गाँधी का प्रमोशन हो गया है। कांग्रेस में ‘राहुल-राज’ की शुरुआत हो गई है। सोमवार को राहुल गांधी को कांग्रेस का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका औपचारिक ऐलान कर दिया।

राहुल गांधी के मुकाबले में किसी भी कांग्रेसी नेता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया था। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था, जिसके तहत आज पार्टी ने अध्यक्ष पद पर उनके नाम का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि राहुल 16 दिसम्बर से पार्टी का कार्यभार संभालेंगे और उसी दिन उन्हें अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। 

पढ़ें :-132 साल पुरानी कांग्रेस की सत्ता पर हुई गाँधी परिवार के 6ठें वारिस की ताजपोशी !

राहुल के अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। अपना युवा नेता चुने जाने पर कार्यकर्ता नाच – गाकर और एक दूसरे को रंग लगाकर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। 

Related News
1 of 1,034

अमेठी में जश्न:

अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय पर जहां कांग्रेसियों का जमावड़ा है वहां भी खुशी मनाई जा रही है। वहीं जिलेभर में राहुल की ताजपोशी पर मिठाइयां बांटी जा रही है। आतिशबाजी हो रही है। लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी मना रहे हैं। इस क्रम मे जायस, तिलोई, जगदीशपुर आदि जगहों पर भी खुशी का माहौल है। तिलोई में सांसद राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिलोई ने बिराज बाज़ार के राजीव गांधी स्मारक विद्यालय में बच्चों व संभ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में मिठाइयां व गोले दागकर खुशी का इज़हार किया।

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...