उर्दू के नामचीन शायर अनवर जलालपुरी का निधन

0 16

लखनऊ — यश भारती से सम्मानित नामचीन शायर अनवर जलालपुरी का मंगलवार को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया। उनको बीते गुरुवार को ब्रेन स्ट्रोक के बाद भर्ती कराया गया था। 

Related News
1 of 1,456

मशहूर उर्दू शायर अनवर जलालपुरी ने श्रीमदभागवत गीता का उर्दू शायरी में अनुवाद किया था। उर्दू दुनिया की नामचीन हस्तियों में शुमार अनवर जलालपुरी मुशायरों की निजामत के बादशाह थे।ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनकी तबीयत लगातार खराब बनी थी। वेंटीलेटर पर उनकी देखरेख हो रही थी। आज दिन में करीब 10:30 बजे उनको हार्ट अटैक भी पड़ा।

डाक्टर्स ने काफी प्रयास किया, लेकिन उनको नहीं बचा सके। वहीं उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है।बता दें कि 28 दिसंबर की रात 1 बजे ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था। उन्हें चेस्ट में इंफेक्शन भी हो गया था। इलाज कर रहे डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि सुबह 10:30 बजे उनकी मौत हो गयी है।

अवनर जलालपुरी मूलतः अंबेडकरनगर के जलालपुर कस्बे के दलाल टोला मोहल्ले के रहने वाले थे. उनका जन्म 6 जुलाई 1947 को  एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा उनकी जिले में ही हुई उसके बाद उन्होंने शिबली डिग्री कॉलेज आजमगढ़ से स्नातक किया. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...