YouTube किंग बने गुरु रंधावा, बनाया नया रिकॉर्ड

0 8

मनोरंजन डेस्क —  ‘सूट सूट’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘लाहौर’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ जैसे अपने बेहतरीन गानों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अब सिर्फ पंजाबी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी एक खास मुकाम पा लिया हैं। इस दौरान रंधावा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 

Related News
1 of 277

दरअसल ‘टी-सीरीज’ के गायक गुरु रंधावा को यूट्यूब के सभी आधिकारिक चैनलों पर 3 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं और इसके साथ ही वे यूट्यूब पर सर्वाधिक व्यूज वाले भारतीय गायक बन गए हैं। गुरु रंधावा ने एक बयान जारी कर प्रशंसकों का आभार जताया है।

वहीं गुरु ने एक बयान में कहा, “मैं सभी लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि भारतीय इतिहास में पहली बार किसी गायक ने तीन करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया है। मैं बहुत सम्मानित और विश्व भर में मेरे संगीत का समर्थन करने वाले श्रोताओं का आभारी महसूस कर रहा हूं।”

बता दें कि रंधावा की सफलता में ‘टी-सीरीज’ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘इंडिपेंडेंट म्यूजिक’ का चलन दोबारा से टी-सीरीज ने ही शुरू किया है। उन्होंने सबसे पहले गुरु को 2015 में ‘पटोला’ गीत के लिए अनुबंधित किया था। गुरु के साथ अपनी जोड़ी पर भूषण कुमार ने कहा, “यह गर्व की बात है कि आपकी कंपनी की एक प्रतिभा ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचती है। गुरु की सफलता से ‘इंडिपेंडेंट म्यूजिक’ और नई प्रतिभाओं का सहयोग करने में मेरा विश्वास फिर से जाग गया है।” गुरु के इंस्टाग्राम पर भी 50 लाख फॉलोवर हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...