राजभर ने उपचुनाव में हार के लिए सीएम योगी को ठहराया जिम्मेदार

0 12

बहराइच– जहां अभी तक हाल ही में हुये प्रदेश के उपचुनावों में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की हार पर विपक्षी पार्टियां सरकार पर जनता के हितों की अनदेखी करने का परिणाम बताते महागठबंधन बनाकर सरकार को घेर रहीं थी ।

वही अब भाजपा सरकार के मंत्री भी अपनी ही सरकार और उसके मुखिया के खिलाफ बोलने लगे है । प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गोरखपुर , फूलपुर , कैराना व नूरपुर उपचुनाव में हार के लिये योगी को जिम्मेदार बताते हुये । अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । 

Related News
1 of 590

एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आज जनपद पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये उपचुनाव में पार्टी की हार के लिये प्रदेश के मुखिया योगी को जिम्मेदार बता डाला उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी हमेशा राजा की होती है । उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में लड़ा गया । उस दौरान सैनी , कुशवाहा , मौर्या समेत तमाम पिछड़ी जातियों में केशव प्रसाद को सी एम बनाने के लिये भाजपा को वोट किया लेकिन सी एम योगी बन गये ।इससे भी लोगों में नाराजगी है ।

राजभर ने कहा कि पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यकों को नीचे से ऊपर तक कही उचित हिस्सेदारी नही मिल पा रही है ।पांत में बैठे लोगों में पुड़ी परोसने वाला जिसका खास होता है । वो उसे ही सबसे पहले पुड़ी देता है ।

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...