महीनों तक लाश के साथ सोती रही महिला, सच जानकर उड़ गए होश

कोरोना महामारी में बहुत लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ा है।

0 260

कोरोना महामारी में बहुत लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे ही एक खबर सामने आई है जिसको पढकर आप हैरान रह जायेंगे। अमेरिका में कोरोना महामारी के समय एक महिला कई दिनों तक एक लाश के पास सोती रही। महिला को जब यह बात पता चला तो वह कुछ दिन तक सदमें थी।

 

महिला (1)

अमेरिका की महिला ने अपने वास्तविक जीवन का खुलासा टिक टॉक के जरिये  किया है। उन्होंने इस बात को अपने जीवन का सबसे बुरा सपना बताया। महिला ने बताया कि वह आठ सप्ताह तक एक लाश के साथ सिर्फ तीन फिट की दूरी पर सोती रही और उन्हें पता तक नहीं चला।रीगन बेली नाम की महिला यह कहानी टिक टॉक वीडियो के जरिये साझा किया।

क्या है पूरी कहानी:

रीगन बेली बताती है कि यह सब पिछले साल मई में शुरू हुआ। अमेरिका जब महामारी के दौरान लोगों को दो महीने के लिए घर के अंदर बंद रहना पड़ा था। वह लॉस एंजिल्स में 250 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में अकेली रहती थी। एक दिन अचानक उन्हें ख़राब गंध आने लगी थी। उसकी वजह से रीगन बेली को सिरदर्द और मिचली आने लगी थी, जिसकी वजह से वह रात में सो नहीं पा रही थी। रीगन आगे बताती है कि, वह गंध दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही थी। उन्होंने कहा मैं सोचने लगी कि मेरी पड़ोसी जो मेरे दाहिने तरफ रहती हैं उनका कुत्ता मर गया या कुछ हो गया इस वजह से मैं बहुत चिंतित गयी थी। फिर मैंने अपने प्रबंधक से बात किया तो उन्होंने कहा किसी पड़ोसी के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे सकती।

Related News
1 of 14

dead

रीगन ने कुछ दिनों बाद अपने प्रबंधक को अपार्टमेंट ब्लॉक में मेंटनेंस के लिए एक आदमी भेजने के लिए मना लिया। इसके बाद जब वह आदमी आया तो उसने मास्टर चाबी से पड़ोसी के घर का दरवाजा खोला। जब दरवाजा खोला गया तो एक व्यक्ति का शरीर कंकाल में बदल चुका था। लाश की हालत देखकर पुलिस भी डर गई और उसने महिला को अपने ही घर के कमरे में रहने को कहा। उसके बाद मैं उस अपार्टमेंट से चली गयी और कुछ महीनों तक सदमें में रही।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...