UP Weather : यूपी में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी

148

UP Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। भयंकर गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को गर्म हवाओं और लू (heat wave) का सामना करना पड़ रहा है। अभी आने वाले दिनों में लोगों की चिंता और बढ़ने वाली है। क्योंकि अगल कुछ दिन तक गर्मी के तेवर कम होने वाले नहीं है। लू के थपेड़े लोगों की मुश्किलें कम नहीं होने देंगे।

UP Weather Update: अगले सप्ताह राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी हीटवेव (heat wave) से एनसीआर के लोगों का सामना होगा। हालांकि अगले सप्ताह से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कुछ दिनों बाद वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को कुछ राहत भी मिलती नजर आएगी।

यूपी के कई जिलों में हीवेव का अलर्ट जारी

Related News
1 of 1,059

आईएमडी ने हीटवेव (heat wave) का अलर्ट जारी किया है। दिन में लोगों को तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। अगले तीन दिनों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एनसीआर के कई जिलों और इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना है। इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। वहीं लू के चलते सड़कों पर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...