इंग्लैंड दौरे से पहले Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास ?

3

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से कब संन्यास का मन बनाय लिया है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस बारे में BCCI को भी सूचित कर दिया । कोहली के रिटायरमेंट की खबर ऐसे समय पर आई है, जब टीम इंडिया 20 जून से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही है।

Kohli से BCCI ने दोबारा विचार करने को कहा-

दरअसल कोहली ने अभी तक टेस्ट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उन्होंने अभी BCCI के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने विराट से टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। टीम इंडिया के चयनकर्ता नहीं चाहते कि विराट अभी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। फिलहाल वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

2011 में टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli ने किया था पदार्पण

Related News
1 of 342

बता दें कि कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हिटमैन (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। अब कोहली के संन्यास की खबरें क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने वाली है। दरअसल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।

उनका आखिरी टेस्ट सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति जुनून ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है। कोहली के नाम टेस्ट में 9,000 से ज्यादा रन और 30 शतक है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...