Operation Sindoor में भारत ने पाकिस्तान के टॉप-5 आतंकियों को किया ढेर, यहां देखें पूरी लिस्ट

126

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए करारा जवाब दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए। अब भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों की सूची सामने आई है।

सूत्रों की माने तो भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में टॉप 5 आतंकियों को मार गिराया है। इसमें लश्कर आतंकी मुदस्सर खादियान भी शामिल है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने सम्मानित भी किया था। इसके अलावा भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबियों के खात्मे की भी पुष्टि हुई है। इतना ही नहीं मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब के मारे जाने की बात भी सामने आई है। इस आतंकी ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। साथ ही, वह इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के अपहरण मामले में भी वांछित था।

Operation Sindoor : मारे गए आतंकियों की पूरी सूची यहां देखें….

1:- मुदस्सर खादियां खास (लश्कर-ए-तैयबा): मरकज तैयबा, मुरीदके के इंचार्ज था । उसकी अंतिम नमाज़ समारोह में पाक सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी शामिल हुए। उनके अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सात ही पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) ने श्रद्धांजलि दी।

2:- हाफ़िज़ मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद): मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला। बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।

Related News
1 of 1,096

3:- मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर उर्फ़ घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद): मौलाना मसूद अज़हर का साला। जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। IC-814 अपहरण मामले में वांछित।

4:- खालिद उर्फ़ अबू अक्सा (लश्कर-ए-तैयबा): जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। अफ़गानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल। फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे।

5:- मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद): मोहम्मद हसन खान मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...