भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की फोटो पहली बार लोगों के सामने आई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे मैच के दौरान इत्तेफाक से विरुष्का की बेटी वामिका की फोटो कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो गई। वही विराट कोहली अपनी बेटी के फोटो लोगों के सामने आने से ज्यादा खुश नहीं है।
विराट ने वामिका की फोटो वायरल होने पर जताई नाराजगी:
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली के अर्धशतक पूरे होने पर अनुष्का की गोद में वामिका को कैमरे पर देखा गया। जिसके बाद से वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पर विराट और अनुष्का दोनों ने ही आपत्ति जताते हुए इंस्टाग्राम पर लोगों से शेयर न करने की अपील की है।
हमें पता चला है कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गईं और उसके बाद सब जगह शेयर की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हमारे ऊपर ही है। मामले पर हमारा रुख और अनुरोध एक समान है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू।’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो:
She is soo soo cute🥺❤️
This one is for the baby❤️#ViratKohli #vamika #INDvsSAF pic.twitter.com/IyEvvSicqd— Ananya Sharma (@Theananyasharma) January 23, 2022
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका को गोद में लेकर स्टैंड में खड़ी होकर विराट के अर्धशतक पूरा होने पर सेलिब्रेट करती हुई दिख रही है। उसी दौरान इतेफाक से कैमरा उनकी तरफ हो जाता है और तस्वीर खीच जाती है। उसके बाद से ली गई तस्वीर और वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा। वही विराट और अनुष्का की बेटी की फोटो लोग को काफी पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)