देखें, कैसे सिपाही को चकमा देकर फरार हुआ पेशी पर आया बंदी

0 16

वाराणसी–एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध मुगलसराय निवासी मेहंदी हसन कचहरी स्थित सेशन लॉकअप से कोर्ट ले जाते समय गुरुवार को फरार हो गया । उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। 

Related News
1 of 1,456

बता दें 9 मई को पेशी पर आया बन्दी सिपाही को चकमा देकर फरार हुआ था । इस दौरान बंदी के फरार होने का वीडियो CCTV में कैद हो गया। कोर्ट परिसर से भागते समय का वीडियो वायरल हो गया। फरार बंदी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम लगा दी गई है। हालांकि सिपाही की तहरीर पर मेहंदी हसन के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । जिस सिपाही की कस्‍टडी अपराधी भागा उस पर भी कार्यवाही होगी ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...