यूपी पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में जोश, पहले ही दिन रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

0 196

न्यूज़ डेस्क — यूपी पुलिस में 22 जनवरी से शुरू हुआ फॉर्म भरने का सिलसिला पहले दिन रिकॉर्ड नंबरों तक पहुंच गया। भर्ती बोर्ड के आईजी वितुल कुमार ने बताया कि पहले दिन 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भर्तियों के लिए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टेशन कराया है।

Related News
1 of 55

वहीं करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्टेशन के साथ फॉर्म पूरा भरकर फीस भी जमा कर दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फॉर्म आने शुरू हुए है उससे 25 से 30 लाख आवेदन आने की संभावना है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस के 23520 नागरिक पुलिस के आरक्षी, 18 हजार पीएसी आरक्षी और 480 कुशल खिलाड़ी कोटे की भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है। अभ्यर्थी 23 फरवरी तक आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 300 नंबर की बहुविकल्पीय परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। सरकार की कोशिश है कि इस भर्ती प्रक्रिया को साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...