IND vs AUS Full Highlights: भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने दुबई में चौथी जीत दर्ज की है। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।
IND vs AUS : 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिाया को नॉकआउट में हराया
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम 14 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही। वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया खिताब के और करीब पहुंची और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। साथ ही टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार (इससे पहले 2013 और 2017) इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर हैट्रिक बनाई।
रोहित शर्मा ने दिलाई तेज शुरुआत
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने भी तेज शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 ओवर में दो बार कैच छोड़ कर शुरुआती दबाव बनाने का मौका गंवा दिया। हालांकि, जल्द ही बेन ड्वारशुइस ने शुभमन गिल को बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई और फिर रोहित (28) का कैच छोड़ने वाले कोनॉली ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर गलती सुधारी। ऐसे में सबकी निगाहें विराट कोहली पर थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।
कोहली ने खेली एक और शानदार पारी
कोहली के साथ एक बार फिर यह काम करने श्रेयस अय्यर आए, जिन्होंने फिर से अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने टीम इंडिया को संभालते हुए जीत की नींव रख दी थी। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस दौरान कोहली ने अपना 73वां अर्धशतक भी जड़ा। श्रेयस (45) के आउट होने के बाद आए अक्षर (27) ने भी कोहली के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन नाथन एलिस ने उन्हें बोल्ड कर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद राहुल और विराट ने 47 रनों की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी। हालांकि कोहली शतक से चूक गए, लेकिन हार्दिक (28) और राहुल (नाबाद 42) ने छक्के और चौकों की झड़ी लगाकर टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)