सच्ची श्रद्धांजलिः फिरोजशाह कोटला अब कहलाएगा अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम

0 28

न्यूज डेस्क — दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने मंगवलार को बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को सच्ची श्रद्धांजलि है। डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला किया।

12 सितंबर को एक समारोह में इसका नामकरण होगा।डीडीसीए ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। 

Related News
1 of 253

दरअसल डीडीसीए के ट्वीट में कहा गया है, कोटला नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नार जाना जाएगा। डीडीसीए के पूर्व प्रेसिडेंट के लिए यह हमारी ऋद्धांजलि है।अरुण जेटली 1999 से 2003 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।वहीं डीडीसीए के मौजूदा अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, यह अरुण जेटली का समर्थन और प्रोत्साहन ही था कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत जैसे अन्य कई क्रिकेटर भारत का मान बढ़ा रहे हैं।

जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान ही फिरोजशाह कोटला का कायाकल्प हुआ था। इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था। स्टेडियम की दर्शक क्षमता भी बढ़ाई गई थी। इसके अलावा विश्व स्तरीय ड्रेसिंग रूम का भी निर्माण किया गया था। अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त और रक्षा समेत कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी।

गौरतलब है कि अरुण जेटली का 24 अगस्त को निधन हो गया था। वे काफी दिनों से एम्स में भर्ती थे। उन्होंने दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली थी। 12 सितंबर को एक समारोह में नामकरण होगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...