चोरों का आतंक, चार घरों से उड़ाई 4.5 लाख की संपत्ति, एक गिरफ्तार

0 16

बहराइच — मधवापुर ग्राम पंचायत के कोलियाहार तथा जमुनापुर गांव में चोरों ने मंगलवार रात जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने एक व्यवसायी समेत चार मकानों से एक लाख रुपये नकदी समेत साढ़े चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

वहीं चप्पल और कपड़े की शिनाख्त पर नैनिहा निवासी एक ग्रामीण को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीड़ितों ने चोरियों की तहरीर कोतवाली पर दी है। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के कोलियाहार निवासी रामईश्वर पुत्र धनराज किराना व्यवसायी हैं। उनके मकान में दीवार फांदकर मंगलवार रात चोर घुस गए।

Related News
1 of 778

इसके बाद सभी ने एक लाख रुपये नकदी, सवा लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात, कपड़ा, बर्तन समेत तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दरवाजा खुला देख परिवारीजनों को चोरी की जानकारी हुई। वहीं पड़ोसी उमाशंकर मौर्य के मकान में घुसे चोरों ने पांच हजार रुपये नकदी, कपड़ा, बर्तन समेत 50 हजार से अधिक की संपत्ति उड़ाई। इसके बाद चोरों ने ग्राम पंचायत के मजरा जमुनापुर में धावा बोला। यहां सभी ने गांव निवासी शिवकुमार के यहां से 10 हजार रुपये नकदी, जेवरात, कपड़ा, बर्तन समेत 80 हजार की संपत्ति पार की।

पड़ोसी सुरेश सिंह पुत्र रामगोविंद के यहां से चोरों ने 30 हजार से अधिक की संपत्ति चुराई। सभी पीड़ितों ने चोरियों की सूचना कोतवाली पर दी। गांव पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान गांव में एक संदिग्ध बाहरी युवक टहलता दिखायी दिया। उसके पैर में चप्पल भी नहीं थे। साथ ही स्वेटर व अन्य कपड़े सड़क पर पड़ा मिला। सभी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोतीपुर के नैनिहा निवासी मेंहदी हसन बताया। लेकिन गांव में आने का कारण नहीं बता सका। इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...