मनचलों से आजिज आकर छात्रा ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा

0 8

फतेहपुर– प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जहाँ महिला सुरक्षा को लेकर तमाम कदम उठाये हैं, लेकिन शायद महिलाओं के साथ छेड़खानी व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के संरक्षण के कारण बच जाते हैं ।

ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले में सामने आया जहाँ एक स्कूली छात्रा ने मनचलों से आजिज आकर यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही हाई स्कूल की परीक्षा तक छोड़ डाली और अब वह पूरे परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है । पुलिस ने इस मामले में मामूली मारपीट का मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम को दबाने की कोशिश में लगी है । वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी विनोद सिंह ने मामले की जांच कराकर आरोपियों पर कार्यवाही की बात कर हैं।  

Related News
1 of 1,456

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा को इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा देनी थी , लेकिन मनचलों से आजिज आकर इसने अपनी परीक्षा तक छोड़ डाली और जब वह अपने पिता के साथ थाने गयी तो थाने में आरोपियों के खिलाफ मामूली मारपीट का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया । वह अब न्याय के लिए भटक रही है । वहीँ इस मामले में पीड़िता की माने तो वह हाई स्कूल की छात्र है ।

इस साल उसे हाई स्कूल का एग्जाम भी देना था लेकिन मनचलों से आजिज आकर उसने अपनी परीक्षा छोड़ दी । जब थाने गयी तो पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी । वहीं पीड़िता के पिता ने बताया की उसकी लड़की को मनचले स्कूल से आते समय आय दिन छेडख़ानी किया करते थे ।जिसकी जानकारी उसकी लड़की ने अपने घरवालों को बताई और इस घटनाक्रम के बाद उसकी लड़की ने हाई स्कूल की परीक्षा तक छोड़ डाली।

(रिपोर्ट- नीतेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...