डिप्टी सीएम का अजीबो-गरीब बयान,’टेस्ट ट्यूब से हुआ था ‘सीता जी का जन्म’

0 20

लखनऊ –यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एक कार्यक्रम में अजीबो-गरीब बयान देते हुए सीता जी को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया है.यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत में विमान तकनीक हमेशा से मौजूद थी. उन्होंने पुष्पक विमान का उदाहरण भी दिया. उन्होंने लाइव टेलीकास्ट पर कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान संजय ने भी लाइव टेलीकास्ट किया था.

दरअसल एक कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह कुरुक्षेत्र में हो रहे महाभारत युद्ध के दौरान संजय के माध्यम से धृतराष्ट्र को महल में बैठे-बैठे युद्ध के मैदान का आंखों देखा हाल सुनाया जाता था.वह आज के समय टीवी पर होने वाला लाइव टेलीकास्ट नहीं है तो और क्या है?”

Related News
1 of 590

यही नहीं उन्होंने कहा,”आज जिस गूगल को आप लोग हर विषय के जानकार के रूप में जानते हैं, महाभारत काल में एक विशेष चरित्र हुआ करता थे ‘नारद’ मुनि जो कभी भी, कहीं भी पहुंच जाते थे और हर समस्या का निदान सुझा देते थे. वह भी केवल तीन बार नारायण-नारायण बोलकर. पल भर में कोई भी संदेश कहीं भी पहुंचा देते थे.”

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि सीता जी का जन्म घड़े से हुआ, यह टेस्ट ट्यूब तकनीक ही तो है. जनक जी के हल चलाने पर जमीन से एक घड़ा निकला और उसमें सीता जी निकलीं. वह कहीं न कहीं टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी टेक्नोलॉजी रही होगी.इतना ही नहीं उन्होंने दवा किया कि प्राचीन भारत में हर तरह का ज्ञान था.जैसे मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में शुरू हुई थीं.

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारा तकनीकी ज्ञान काफी पुराना है. जिसका आधार था कौशल विकास. मसलन लोहार है तो लोहे का काम जानता था. बढ़ई है तो लकड़ी का काम जानता था. हर व्यक्ति के कौशल के हिसाब से ही उसके काम का विभाजन था. लेकिन अंग्रेजी नीति के कारण उस विभाजन में कहीं न कहीं विकृति और विसंगति आ गई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...