Tahawwur Rana: अमेरिका से दिल्ली लायाा गया आतंकी तहव्वुर राणा, NIA ने हिरासत में लिया

156

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। इस हाई प्रोफाइल आतंकी का विमान जैसे ही दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। अब NIA उससे पूछताछ करेगी और मामले की गहन जांच करेगी।

NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा Tahawwur Rana

सूत्रों की मानें तो मुंबई हमलों में शामिल तहव्वुर राणा के खिलाफ दिल्ली में केस चलाने की जमीन तैयार हो गई है। आतंकी तहव्वुर को भारी सुरक्षा के बीच बुलेटप्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। तहव्वुर (Tahawwur Rana) को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के SWAT कमांडो की सुरक्षा घेरे में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जा सकता है। 26/11 आतंकी हमले से जुड़ी केस फाइलें और ट्रायल कोर्ट के दस्तावेज अब दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत में पहुंच गए हैं। ये दस्तावेज हाल ही में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत के कर्मचारियों को मिले हैं।

26/11 हमले में 166 लोगों की गई थी जान

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह ने मुंबई में एक रेलवे स्टेशन, दो होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। इन आतंकी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था। इसी मामले में नवंबर 2012 में पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।

Related News
1 of 84

भारत कई सालों से लश्कर-ए-तैयबा और हेडली से राणा के संबंधों के कारण उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।

राणा ने कई कानूनी विकल्पों का किया इस्तेमाल

राणा ने अमेरिका में उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल किया, लेकिन उसे हर जगह से झटका ही मिला। ट्रंप ने की थी घोषणा फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने दुनिया के सबसे खूंखार शख्स राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि वह भारत में न्याय का सामना कर सके।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...