(SSC) CPO-SI का परीक्षा परिणाम घोषित !

0 17

इलाहाबाद– पुलिस बल में दारोगा भर्ती-2017 के द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। द्वितीय चरण की परीक्षा में पुरुष वर्ग में 5708 और महिला वर्ग में 952 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

Related News
1 of 55

अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि आरक्षण क्रम में सीपीओ एसआई की द्वितीय चरण की परीक्षा में पुरुष वर्ग में कुल 5708 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जिनमें अनुसूचित जाति के- 646, अनुसूचित जनजाति के- 343, ओबीसी वर्ग के- 1260, अनारक्षित- 2887 शामिल हैं। इसके अलावा 2 अभ्यर्थियों के परिणाम न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण नहीं जारी किए गया है, जबकि 952 महिलाएं भी पास हुई हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र बल और सीआईएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय चरण की परीक्षा 15 दिसंबर, 2017 को कराई थी, जिसका परिणाम अब घोषित किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...