बिना स्पीड ही ‘रेस’ लगाने उतरे सलमान, पहले ही दिन हाफते नजर आए,नहीं मिले दर्शक

0 9

मनोरंजन डेस्क — देशभर में आज रिलीज़ हुई सलमान खान की रेस 3 फैंस को काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन एक्शन और जबरदस्त स्टार कास्ट होने के बाद भी फैंस को ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आ रही है.

पहले ही दिन फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे दर्शको ने सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन दिए हैं उससे तो साफ है कि सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेजी शाह जैसे बड़े सितारों से भरपूर ये फिल्म दर्शकों के दिल पर कब्जा करने में नाकाम ही रही है.

Related News
1 of 277

वहीं, इस बार रेस फ्रेंचाइजी में सलमान खान ने सैफ अली खान की जगह ले ली है. यह फिल्म इस बार पैमाने और भव्यता के मामले में काफी बड़ी है. बॉबी देओल भी इस फिल्म से अपना कमबैक कर रहे हैं. फिल्म अपने प्रोडक्शन के मामले में भले ही काफी अच्छी है, लेकिन इसमें स्टोरी लाइन की काफी कमी है. शिराज अहमद की लिखी ये फिल्म काफी कमजोर और कनफ्यूज करने वाली है. स्क्रीनप्ले में बजाय इसकी कहानी पर फोकस करने के एक्शन और स्टाइल पर ज्यादा फोकस किया गया है.

फिल्म के डायलॉग काफी बचकाने हैं, जिनका फिल्म पर कोई भी प्रभाव नहीं दिख रहा है. फिल्म का पहला भाग बिना किसी मसाले के लगभग ठीक ठाक है. वहीं, दूसरा भाग अपने आप में थ्रिलर होने का दावा करता दिख रहा है, जोकि असल में है नहीं.  फिल्म का म्यूजिक और उसके गाने दर्शकों की उम्मीद पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं.

अयंका बोस की सिनेमेटोग्राफी काफी बेहतरीन है. फिल्म में थाईलैंड और यू.ए.ई के इलाकों को काफी अच्छी तरह दर्शाया है. यहां अगर हम एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में सलमान का रोल अनिल कपूर जिन्होंने इस फिल्म को देखने काबिल बनाया के आगे काफी कमजोर है. हॉलीवुड स्टंट लीजेंड टॉम स्टूथर द्वारा निर्देशित एक्शन सीन, काफी आकर्षक हैं. कुल मिलाकर इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं उतना ही ये फिल्म लेखन, ख़राब डायलॉग और कमजोर प्लाट के कारण कमजोर निकली.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...