फतेहपुरःसाध्वी निरंजन ज्योति ने दाखिल किया नामांकन, विपक्षियों पर कसे तंज

0 12

फतेहपुर– यूपी के फतेहपुर जिले में  पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी । 

Related News
1 of 590

नामांकन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फाॅर्स मौजूद रहें और पूरी नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गयी । इसी के तहत आज फतेहपुर जिले की वर्तमान सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक सेट में नामांकन  दाखिल किया। नामांकन दाखिल करके वापस आयी केंद्रीय मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल के प्रति दिए गए फैसले के सवाल का जवाब देते हुए कहा की कोर्ट जो भी निर्णय लेगा हम लोगों को स्वीकार है । राफेल के मामले में हमारी सरकार का स्पष्ट रुख है और जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जा रही है वह दूध का दूध पानी का पानी है । मायावती द्वारा पीएम व रक्षा मंत्री पर दिए गए बयान पर कहा की मायावती पूरी तरह से बोखलाहट में है। मायावती को अब लग रहा है की अब उनका कुछ भी बचने वाला नहीं है । मायावती यह कह रही हैं की मुस्लिम अधिक से अधिक एकजुट होकर गठबंधन को वोट करें यह निर्वाचन आयोग का खुला खुला उलंघन है । मायावती यह कहती थी की मेरी सरकार आने पर पूरा का पूरा कुनबा जेल जाएगा और उन्होंने नारा लगाया था 2007 में की चढ़ गुंडों की छाती में मोहर लगाओ हाथी में अब मुझे लग रहा है की गुंडे चढ़ गए छाती पर ओर शोर मचाये हाथी का। 

वहीँ अमेठी में राहुल के नामांकन के सवाल पर कहा की राहुल पहले ही डर कर केरल भाग गए हैं। अमेठी की जनता पूरी तरह से तय कर चुकी है । अगर राहुल अमेठी में विकास करते तो अमेठी से निकलकर बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ती। गुजरात के कांग्रेस नेता द्वारा 56 इंच सीने के बयान का कटाक्ष करते हुए कहा की अब कांग्रेस से यही उम्मीद है , जब पाकिस्तान में बैठकर मणिशंकर अय्यर कहते हैं की मोदी को हटाना है। कांग्रेस के नताओं के जुबान में लगाम नहीं है। 

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...