लखनऊ की ओर रवाना हो रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

0 23

मुंबई–इंडिगो के मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की खबर मिली, जिसके बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया। 

Related News
1 of 1,034

सूत्रों ने बताया कि बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस खबर को गंभीरता से लिया। विमान को खाली स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को ‘सुरक्षित’ घोषित कर दिया। इस घटना पर इंडिगो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। विमान को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरनी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया, ‘गो एयर फ्लाइट जी8-329 से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री टी-1 पर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर गई और वहां बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 3612 में बम है।’

सूत्र ने बताया कि महिला यात्री ने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए ‘खतरा’ हैं। इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मी उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डा पुलिस थाने लेकर गए। करीब एक घंटे की देरी के बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सूत्रों का कहना है, ‘सीआईएसएफ के सहायक कमांडर के कार्यालय में बीटीएसी की बैठक बुलाई गई जिसमें धमकी को विशिष्ट बताया।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...