राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

0 30

लखनऊ–राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने अपनी प्रेस विग्यप्ति मे कहा है कि जनपद संत कबीर नगर का पुलिस प्रशासन प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहा है और इस जनपद के सदर विधायक का पूर्ण संरक्षण जनपद की खलीलाबाद कोतवाली को प्राप्त है।

यह भी पढ़ें-Lockdown नहीं होने पर भारत में इटली जैसे होते हालात, ICMR की रिसर्च में खुलासा

Related News
1 of 1,449

इसी कारण दिनांक 3अप्रैल की दुस्साहसिक घटना की रिपोर्ट पाँच दिन बाद 8अप्रैल को अपराध संख्या0230पर दर्ज हो सकी। त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव श्री गंगा सिंह सैंथवार के प्रयास से रिपोर्ट तो दर्ज ह़ो गई परन्तु आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई क्योंकि अपराधियों को विधायक जी का संरक्षण प्राप्त है।ग्यातव्य है कि श्री मती  सरोज मौर्या द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में लगभग15लोगों पर अपहरण, मारपीट के साथ साथ जान माल की धमकी सहित मानहानि से सम्बन्धित गम्भीर धाराओं का समावेश है।

रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहा है कि इस सन्दर्भ मे तत्काल संग्यान लेकर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया जाय ताकि पीड़ित परिवार अपने को सुरक्षित महसूस कर सके।  उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा न होने की दशा में महामारी के कारण किए गए लाक डाउन के पश्चात राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने क़ो बाध्य होगा ।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...