आत्मदाह की चेतावनी देने वाली रेप पीड़िता पहुंची SSP ऑफिस, दो दरोगाओं पर लगाया आरोप

0 21

एटा–जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र की रहने वाली रेप पीड़िता ने एटा एसएसपी ऑफिस पहुँचकर एसएसपी सुनील कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी आप बीती सुनाई। 3 माह पूर्व रेप पीड़िता ने दो दरोगाओं के ऊपर जबरदस्ती शारीरिक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि इन दोनों सब इंस्पेक्टरों पर इस महिला के शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। तीन महीने की गर्भवती महिला ने पुलिस के इन दोनों दरोगाओं पर यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था । बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति दिल्ली में काम करता था और दरोगा ने परिवार में हुई मारपीट के मामले में वारंट जारी होने का भय दिखाकर पीड़िता के साथ पिछले 5 माह से ये दोनों दरोगाओं ने इस महिला के साथ लगातार डराकर यौन शोषण करते रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि उसके पेट में इन दोनों दरोगाओं का 3 माह का आरोपी दरोगा योगेश तिवारी और दूसरे दरोगा प्रेम गौतम का गर्भ पल रहा है।

Related News
1 of 1,456

रेप पीड़िता ने न्याय न मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी, मचा हड़कंप

पीड़िता और दोनों आरोपी दरोगाओ के बीच हुयी बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमे दरोगा द्वारा बहुत अश्लील बातें की गई थी। मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी तब शिकायत पर आरोपी दोनों दरोगा प्रेम कुमार गौतम और योगेश कुमार तिवारी पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें योगेश कुमार को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार प्रेम कुमार गौतम दरोगा बाहर निर्द्वंद्व होकर घूमकर पीड़िता को धमका रहा है। 

वही जब मीडिया कर्मियों ने इसे पुलिस लाइन में देख लिया तो ये एक कार्यालय में छुप गया। तभी मीडिया कर्मियों ने बात की तो पीड़िता के धमकी देने के आरोप मामले में पूछा गया तो अपना बचाव करते हुए मीडिया को ही नसीहत देते दिखा आरोपी दरोगा प्रेमकुमार, जबकि ये दरोगा फरार चल रहा है। पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर महिला ने पूरे मामले की शिकायत कर एसएसपी सुनील कुमार से न्याय की गुहार लगाई है और पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नही मिला तो वो यही अपनी जान दे देगी। जिसके बाद एएसपी संजय कुमार ने बताया पूरे मामले की जांच चल रही है। यदि आरोपित दरोगा का धमकाने का मामला सही पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...