मौसम विभाग से आया बड़ा अलर्ट, फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

0 88

नई दिल्‍ली–उत्‍तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में शाम तक बारिश शुरू होने के आसार हैं।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है, जबकि पूर्वी असम में हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Related News
1 of 42

श्रीनगर में बीती रात का तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 12 डिग्री जबकि गुलमर्ग में माइनस 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एजेंसी ने मौसम विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि कुछ इलाकों को छोड़कर कश्‍मीर घाटी में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्‍क बना रहेगा और कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। इसके फरवरी के दूसरे हफ्ते में टूटने के आसार है।

अगले 24 घंटों में ओडिशा के कई जिलों हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है, पंजाब में भी मौसम करवट ले सकता है। स्‍थानीय मौसम विभाग के हवाले से कहा गया है कि मंगलवार से फिर पूरे सूबे में बादल छाए रहेंगे। झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कुछ हिस्सों में मंगलवार से अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों में हल्‍की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, वेदर एजेंसी स्‍काइमेट के मुताबिक, उत्तर पंजाब और पश्चिमी हिमालय के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...