BJP की कैबिनेट मंत्री ने किया कटाक्ष-‘राहुल को देश का विकास अच्छा नहीं लगता’

0 16

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आयी जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गाँधी द्वारा दिए गए बयान की  नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में चाइना के साथ झूला झूल रहे थे और उधर चीन लद्दाख में सेना भेज रही थी। 

इस बयान का उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की राहुल गाँधी तो तीन चार महीने में अपने संसदीय क्षेत्र आते हैं और राहुल गाँधी अपने दादा और बाबा को याद करले की चीन को कैसे जमीन दे दी गयी थी। राहुल गाँधी जी अपने क्षेत्र में देख ले की उन्होंने वहां कितना विकास किया। वहीँ उन्होंने राहुल गाँधी द्वारा बुलेट ट्रैन को मैजिक ट्रैन वाले बयान का कटाक्ष करते हुए कहा की मोदी जी जो भी करें वह अच्छा नहीं हैं क्यूंकि उनको देश का विकास अच्छा नहीं लगता। उनको देश विकसित हो, देश विश्व की केटेगरी पर आये राहुल को यह अच्छा नहीं लगता क्योंकि जो 70 साल में 60 साल सत्ता में रहे हो उसकी राजशाही ठाठ छीन जाए उसे वह अच्छा नहीं लगेगा । राहुल गाँधी जी को हिम्मत है तो अकेले लड़ाई लड़े देश के लिए । 

Related News
1 of 590

वहीँ उन्होंने राहुल द्वारा दिए गए बयान की देश का पूरा पैसा प्रधानमंत्री तीन चार लोगों को पहुंचा दिए जाने वाले बयान का चुटकी लेते हुए कहा की आज़ादी के बाद इन्होने बड़े बड़े पूंजीपतियों को पैसा दिया चाहे वह नीरव मोदी हो यह ललित मोदी यह फिर कोई और जो भी पैसा दिया गया है वह पैसा कांग्रेस की सरकार में दिया गया। वहीँ उन्होंने किसान को कर्जदार बनाये जाने वाले बयान पर कहा की किसान को कर्जदार बनाया किसने इसका जवाब राहुल दे।

वहीँ उन्होंने यूपी सरकार द्वारा मदरसों में एक ड्रेस कोड जारी करने वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा की सरकार का यह फैसला सही है। पढ़ाई में पहचान नहीं होनी चाहिए एक विद्यार्थी की पहचान होनी चाहिए। विद्यार्थी किसी भी समाज का हो जो लोग विरोध कर रहे हैं वह लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देना चाहते। आधुनिक युग में किसी भी मजहब का विद्यार्थी हो उसको आधुनिक युग से पढ़ाई करनी चाहिए । समय बदलता है तो उसे भी बदलना चाहिए। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...