सपा के बाद प्रसपा ने भी जारी किया घोषणापत्र, नेता जी गायब

0 24

लखनऊ — समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के करीब दो घंटे बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया। प्रसपा ने अपने घोषणा पत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों पर खास तहजीब दी है।

इसमें खास बात यह रही है कि शिवपाल द्वारा जारी इस पूरे घोषणा पत्र में मुलायम सिंह की कहीं भी फोटो नहीं दिखी। नेता जी की फोटो ना होने के संबंध में जब शिवपाल जी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है।शिवपाल ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र देश को नई दिशा देगा। इस घोषणा पत्र ही से ही देश प्रगति करेगा और समाजवाद आएगा। 

बता दें कि शिवपाल की पार्टी ने यूपी समेत देश में कुल 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है। कांग्रेस से गठबंधन न होने के बाद शिवपाल यादव ने पीस पार्टी समेत दूसरे दलों के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लडऩे का फैसला किया है। शिवपाल यादव खुद फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।जबकि शिवपाल ने मुलायम के खिलाफ मैनपुरी से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

शिवपाल के घोषणापत्र की मुख्य बिन्दु…

* किसानों को लागत का कम से कम ढाई गुना मिलेगा

* किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था की जाएगी 

* 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा

Related News
1 of 590

* शिक्षा मित्रों और स्वास्थ कर्मियों को स्थाई किया जाएगा

* गरीब मुसलमानो के लिए हज सुविधा आसान बनाई जाएगी

* दरगाहों पर अवैध कब्जों पर रोक लगाई जाएगी

* जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी

* ईमानदारी से जनगणना हो तो दलित और अल्पसंख्यक 50% होंगे 

* पुरानी पेंशन बिल की बहाली होगी 

* गरीब परिवार को बिना भेदभाव को दो कमरे मिलेंगे 

* उद्योगपतियों को गुंडा राज से बचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स बल बनाया जएगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...