नामांकन से पहले राहुल को प्रणव मुखर्जी ने लगाया ‘विजय तिलक’

0 21

नई दिल्ली– राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया। राहुल पहले मनमोहन सिंह के घर उनसे मिलने पहुंचे और फिर पूर्व प्रेजिडेंट प्रणव मुखर्जी के घर गए। मुखर्जी ने राहुल को विजय के आशीर्वाद के रूप में टीका लगाया। राहुल के पर्चा भरने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

 

Related News
1 of 590

राहुल सुबह अपने आवास से मनमोहन सिंह और फिर प्रणव मुखर्जी के घर पहुंचे। वहां मुखर्जी ने उनका खुले दिल से स्वागत किया और टीका लगाया। इसके साथ ही कांग्रेस दफ्तर में पार्टी नेताओं ने गले लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने भी गले लगाकर राहुल को आशीर्वाद दिया। 

यह भी पढ़ें :-कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने भरा पर्चा

राहुल की नामांकन प्रक्रिया में पुराने कांग्रेसी नेताओं के साथ राहुल की टीम के कुछ नए चेहरे भी नजर आए। इनमें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गौरव गोगोई, अमरिंदर सिंह राजा बरार जैसे युवा चेहरे शामिल हैं। राहुल की ताजपोशी से पहले पूरी प्रक्रिया महज औपचारिकता भर ही है। 19 दिसंबर को उनका अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना तय है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...