प्रद्युम्न मर्डर केस : आया एक नया मोड़ , मर्डर में शामिल थे 2 छात्र

0 20

गुरुग्राम — गुड़गांव के रायन इंटरनैशनल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में एक और बड़ा मोड़ आता दिख रहा है। प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई अब इस मामले में एक और स्टूडेंट की गिरफ्तारी कर सकती है।

Related News
1 of 787

बताया जाता है कि जांच एजेंसी को इस स्टूडेंट के भी हत्या में शामिल होने का शक है। उसके घर की लोकेशन को भी सीबीआई ने जांचा है। इस मामले में 11th का एक स्टूडेंट पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जुवेनाइल कोर्ट ने इसे तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। गुरुवार शाम सीबीआई आरोपी को सोहना की उस दुकान पर लेकर गई, जहां से उसने कथित तौर पर हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू खरीदा था।

रायन इंटरनैशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए नाबालिग छात्र का अभी मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज नहीं किया गया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उसे गुरुवार को क्राइम सीन पर ले जाया गया। इस मामले में शिक्षकों और छात्रों के अलावा रायन स्कूल के पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। सूत्र ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त चाकू जांच का हिस्सा है। बता दें कि सीबीआई ने अपनी जांच में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि प्रद्युम्न की हत्या में स्कूल का ही 11वीं का छात्र शामिल रहा है। आरोपी छात्र को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने अपनी थिअरी में बताया है कि उसने पीटीएम और परीक्षा रुकवाने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की। गिरफ्तारी के बाद इस छात्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन उसके माता-पिता ने अपने बच्चे को फंसाने का आरोप लगाया है। 

प्रद्युम्न की हत्या के बाद से स्कूल की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया था, लेकिन प्रद्युम्न के पैरंट्स ने पुलिस की थिअरी पर संदेह जाहिर किया था। सीबीआई की रिपोर्ट के बाद एकबार गुरुग्राम पुलिस सवालों से घिर गई है। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि उनपर किसी तरह का दबाव नहीं था और उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की ईमानदार कोशिश की है।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...