Paytm करेगा आईआईटी और आईआईएम से ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती

0 13

न्यूज़ डेस्क–आईआईटी और आईआईएम से ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी Paytm अपने यहां आईआईटी और आईआईएम के ग्रेजुएट की भर्ती करने की तैयारी में है। ये सभी भर्तियां पेटीएम मॉल के लिए की जाएंगी। 

Related News
1 of 55

 

गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में आईआईटी और आईआईएम में देश दुनिया की कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को खासा तवज्जो दे रही हैं। इन कंपनियों में आईटी क्षेत्र और ई-कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कंपनियां शामिल थी। इसी क्रम में पेटीएम भी यहां के स्टूडेंट्स की भर्ती करने पर विचार कर रही है। जानकारों के अनुसार बीते कुछ वर्षों में कैंपस प्लसेमेंट के दौरान छात्रों को मिलने वाले पैकेज में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। ई-कॉमर्स के साथ-साथ ट्रैवल एंड टूरिज्म जैसे क्षेत्र में भी युवा ग्रेजुएट की खासी मांग है। यही वजह है कि पिछले साल इन कॉलेजों से भी कैंपस प्लेसमेंट में बढ़ोतरी हुई। इस साल भी पिछले साल की तरह ही कैंपस प्लसमेंट और छात्रों को ऑफर की जाने वाली सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। इस साल होने वाले कैंपस प्लसेमेंट में छात्रों को बीते साल की तुलना में 20 से 30 फीसदी ज्यादा सैलरी ऑफर की जा सकती है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...