राष्ट्रगान पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ओवैसी ने किया समर्थन

0 26

नई दिल्लीविवादित बयानों के लिए मशहूर एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के सिनेमा हॉल में राष्ट्रगाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के वक्त लोगों को खड़े होने के लिए मजबूर नहीं किए जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। 

Related News
1 of 296

आम तौर पर आक्रामक अंदाज में नजर आने वाले ओवैसी ने कहा- ‘ सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सभी पक्षों को ध्यान में रखा है। कोई मनोरंजन के उद्देश्य से सिनेमा हॉल जाता है। ऐसे में किसी शख्स को राष्ट्रगान के वक्त जबरन खड़ा करना या इसके लिए किसी को प्रताड़ित करना सही बात नहीं है। अगर कोई विशेष अवसर हो जैसे स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस तो लोग स्वेच्छा से ही राष्ट्रगान के वक्त खड़े हो जाते हैं।’

बता दें कि राष्ट्रगान मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देशभक्ति साबित करने को सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने की जरूरत नहीं है। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा कि वह सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को नियंत्रित करने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार करे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...