बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज-तालिब का पुलिस ने किया एनकाउंटर

148

Bahraich Violence : यूपी के बहराइच में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब का पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया। इन दोनों पर बहराइच में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। हिंसा के बाद से ही दोनों फरार थे। सरफराज (Sarfaraz ) और उसके साथियों पर रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर बेरहमी से हत्या करने का आरोप है।

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

सूत्रों की मानें तो सरफराज उत्तर प्रदेश पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति गलत सूचना फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव में समुदाय विशेष की ओर से चलाई गई गोली से रामगोपाल की मौत हो गई थी। दंगा शांत करने के लिए महाराजगंज में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शासन की ओर से भेजे गए पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

Related News
1 of 1,508

मृतक के परिजनों से मिले सीएम योगी सीएम योगी

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में जान गंवाने वाले राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस हिंसा में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा सरकार ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। परिजनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि जब तक राम गोपाल की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, उनका गुस्सा थमने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...