Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश ढेर

3

UP Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। राजेश पर लूट, डकैती और गैंगस्टर समेत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मारे गए बदमाश पर बुलंदशहर पुलिस और अलीगढ़ पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी अहार और एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को गोली लगी है।

मुठभेड़ में थाना प्रभारी व सिपाही घायल

बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र में सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ में बदमाश राजेश को मार गिराया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में राजेश घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि अहार थाना प्रभारी और एक सिपाही भी घायल हुए हैं। ये भी पढ़ेंः- बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विपक्ष ने उठाए सवाल, CM शिंदे बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

कौन था बदमाश राजेश जिस पर इतना बड़ा इनाम ?

Related News
1 of 1,508

बता दें कि राजेश बुलंदशहर और अलीगढ़ जिलों में सक्रिय एक दुर्दांत अपराधी था। उसके ऊपर बुलंदशहर से एक लाख और अलीगढ़ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह लूट, डकैती और गैंगस्टर गतिविधियों में शामिल रहा है। राजेश पर लूट, डकैती और गैंगस्टर समेत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...