7 लाख से ज्यादा व्यापारी आज करेंगे ‘दिल्ली बंद’

0 16

नई दिल्ली– दिल्ली में सीलिंग के विरोध में व्यापारियों का गुस्सा अब फूटने लगा है। सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी के निर्देश पर दिल्ली में सीलिंग हो रही है। दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दिल्ली बंद के आह्वान में राजधानी के 2000 से अधिक व्यापारी संगठनों के सात लाख से ज्यादा कारोबारी बंद में शामिल होंगे। 

Related News
1 of 1,033

विरोध में आज पूरी दिल्ली में व्यापार बंद है, मार्केट में दुकानें नहीं खोली गई हैं और व्यापारी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली बंद का ऐलान तमाम व्यापारिक संगठनों ने किया है। 2000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के 7 लाख से ज्यादा व्यापारियों ने कारोबार बंद रखा है। अहम यह है कि इस बंद को आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस के व्यापारिक संगठनों का भी समर्थन है। आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग हाथों में कटोरा लेकर मार्च निकालेगी। लोगों पर इस बंद का खासा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि बंद केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक ही सीमित रहेगा। ट्रांसपॉर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाएं इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि करोल बाग और पहाड़गंज समेत कई अन्य इलाकों में बजट होटल भी इस दौरान बंद रहेंगे। इन होटलों में ठहरे लोगों को दिक्कत होगी।

बता दें पिछले एक महीने से सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमिटी के आदेश पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान दिल्ली के अलग अलग मार्केट में करीब 600 से अधिक दुकानों को बेसमेंट, अपर फ्लोर, सेकंड फ्लोर और दुकानें सील कर दी गई है। इन दुकानों पर काम करने वाले सैकड़ों लोग इस सीलिंग के चलते बेरोजगार हो चुके हैं। बीते शनिवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के कॉल पर दिल्ली के अलग-अलग 400 मार्केट असोसिएशनों के पदाधिकारियों ने मीटिंग की और यह फैसला किया था कि 23 जनवरी को पूरी दिल्ली में मार्केट को बंद रखा जाएगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...