जिला प्रशासन की खुली पोल,दबंगो ने 900 बीघा जमीन पर किया कब्जा

0 16

फर्रुखाबाद–योगी सरकार के आदेशों को जिले के अधिकारीगण ताक में रखकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नही कर रहे है।तहसील कायमगंज क्षेत्र के गांव कासिमपुर तराई, हरसिंहपुर के किसानों की लगभग 900 बीघा जमीन दबंग लोगो हर वर्ष जोत लेते है।

Related News
1 of 1,456

जिसकी शिकायत किसान लगातार तीन वर्षों से करते चले आ रहे है।लेकिन अभी तक किसानों की जमीन की लेखपाल सुविधा शुल्क लेने के बाद भी पैमाइस नही की जिसका फायदा उठाकर दबंगो ने 80 प्रतिशत जमीन पर फसल बो दी है।जिसको लेकर हर वर्ष अधिकारी फसल बोने के बाद पैमाइस करते है जिस कारण दबंग खेतो पर कब्जा नही छोड़ रहे है।तहसील स्तर से लेकर डीएम तक सैकड़ो बार शिकायत किसान कर चुके लेकिन उनको जमीन नही मिल सकी है।आज लगभग एक दर्जन से अधिक किसान फिर से डीएम मोनिका रानी से भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही न करने की शिकायत करने पहुंचे उसी समय तहसील से पीड़ित को धमकी दी गई ज्यादा शिकायत करते हो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।जिससे नाराज किसान धरने पर बैठ गए यह जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो धरना स्थल पर कायमगंज तहसीलदार गजेंद्र सिंह धरना स्थल पर पहुंचकर उनको समझाया तभी सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए उन्होंने कल शाम तक जमीन की पैमाइस कराने का वादा करके किसानों का धरना खत्म करा दिया है।

उन्होंने बताया कि जो किसान धरने पर बैठे थे उनकी जो पैमाइस की समस्या थी वह कल तक हल करा दी जायेगी जो लेखपाल के ऊपर आरोप लगाए है उनकी जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...