ओला, कैब के बाद अब मिलेगी साइकिल भी मिलेगी किराये पर

0 41

न्यूज़ डेस्क — अभी तक आपको अपने शहर के अंदर दूर – दर्ज कहीं भी जाना होता था तो आप फटाफट ओला ,कार , ऑटो आदि को तुरंत एक कॉल करके बिला लेते थे और समय से तथा आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे लेकिन अब आपकी इस सुविधा में और भी इजाफा होने वाला है , क्योंकि अब साइकिल भी आपको किराये पर मुहैया कराये जाने की तैयारी है।

कैब सर्विस मुहैया करानेवाली कंपनी ओला और कुछ स्टार्टअप्स देश में साइकल रेंटल सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं। ओला आईआईटी कानपुर कैंपस में ओला पेडल नाम से साइकल रेंटल सर्विस का टेस्ट कर रही है। ओला के एक एग्जिक्युटिव ने बताया, ‘पूरे कैंपस में 500-600 साइकिलें उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स ओला ऐप के जरिए जिस तरह से कैब बुक करते हैं, उसी तरह से साइकल भी किराए पर ले सकते हैं।’ 

Related News
1 of 1,034

कंपनी के प्लान से वाकिफ एक शख्स ने कहा कि अगर यह पायलट प्रॉजेक्ट सफल रहता है, तो आनेवाले महीनों में ओला इस सर्विस का और बेहतर वर्जन पेश कर सकता है। उन्होंने बताया, ‘माना जा रहा है कि युवाओं के बीच साइकल के लोकप्रिय होने की गुंजाइश है, लिहाजा आम लोगों के बीच इसे पॉप्युलर बनाने से पहले कैंपस में इस सर्विस का टेस्ट किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर में पेश की गई ओला की मौजूदा साइकिलों में बेहतर सिक्यॉरिटी फीचर्स नहीं हैं, लेकिन अगले लॉट में क्यूआर कोड और जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था रहने की उम्मीद है। 

आईआईटी कानपुर में यूजर्स को ट्रायल रन के तहत 30 मिनट के लिए साइकिल की सवारी मुफ्त मुहैया कराई जाती है। ऊपर जिस ओला एग्जिक्युटिव का जिक्र किया गया है, उन्होंने बताया, ‘इस पर काफी सब्सिडी है, लिहाजा ओला पेडल सर्विस के रफ्तार पकड़ने तक यह स्टूडेंट समुदाय की जरूरत पूरी करेगा। पहले 30 मिनट की मुफ्त सवारी के बाद अगले 30 मिनट के लिए कॉस्ट फिलहाल सिर्फ 5 रुपये है।’ 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...