सपा छोड़ नीरज शेखर ने बयां किया मुलायम का दर्द और आज़म पर साधा निशाना

0 23

बलिया–पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार बलिया पहुंचे। सैकड़ों समर्थको के साथ सड़क के रास्ते बलिया पहुंचे नीरज शेखर का समर्थकों ने जमकर स्वागत किया।

Related News
1 of 590

भाजपा कार्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं ने माल्यार्पण कर नीरज शेखर को बधाई दी। वही मीडिया के सवालों का जवाब देते  हुए नीरज शेखर सपा में रहते हुए अपने दर्द के साथ ही मुलायम की बेबसी और आजम खान की विवादित बयानों पर जमकर निशाना साधा। नीरज शेखर ने कहा की 1992 में नेता जी , शिवपाल यादव और प्रोफेसर साहब ने पार्टी बनाई थी। वो आज की समाजवादी पार्टी नहीं है ।नेता जी की पार्टी में अनदेखी हो रही है और नेता जी अपनी ही पार्टी को ख़त्म होते देख दुखी है। आजम खान के विवादित बयानों पर कहा की देश में रहने वाले मुसलमान बहुत खुश है। वो भी यहाँ इसीलिये रहते है क्योंकि उन्हें यहाँ लोकतंत्र के साथ साथ बोले की आज़ादी मिली है। ऐसे बयान कही और देते तो उन्हें पता है की उनका क्या हश्र होता।संसद में स्पीकर पर विवादित टिप्पणी पर कहा की ये शर्मनाक है। महिला स्पीकर पर दिया बयान अगर वो संसद के बाहर दिए होते तो अब तक उनपर एफआईआर दर्ज़ हो गया होता। उन्हें सोमवार को संसद में माफी मांगनी चाहिए।

महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा की उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता। जब ये सवाल किया गया की क्या भाजपा ने पडीपी के साथ सरकार बनाकर गलती की थी तो नीरज शेखर ने कहा की उस दौरान वो बीजेपी में नहीं थे तब उन्हें ये गठबंधन गलत लगा था ।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...