सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

0 37

बहराइच–विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया।

सिंह ने प्रत्येक गाॅव में उपकरणों से सुसज्जित मल्टीपर्पज़ ओपेन जिम खोलने का भी निर्देश दिया। तालाब सुधार कार्य की समीक्षा के दौरान सांसद सिंह ने निर्देश दिया कि तालाबों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधि.अभि. पीएमजीएसवाई को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिवस का वेतन बाधित किये जाने का निर्देश दिया गया।

सांसद सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायतों से कार्य कराये जाने का सुझाव देने पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव प्राप्त होने पर कार्य आवंटित किया जायेगा। जनपद गोण्डा व बहराइच की 04 नदियों की सिल्ट सफाई के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन को भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अपने स्तर से प्रयास करें।

Related News
1 of 162

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान विधायक महसी ने अनुरक्षण के लिए चयनित सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सांसद सिंह ने सीएमओ व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि कुष्ठ रोगियों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत कर इन्हें भी पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जाये साथ ही दिव्यांगता चिन्हाॅकन तथा एलमको कम्पनी के शिविर आयोजन की जानकारी जन प्रतिनिधियों को भी दी जाय।

इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, विधान परिषद सदस्य हाजी इमलाक खाॅ, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह व संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि समिति के सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...