सड़क पर फिसलकर खाई में गिरी कार, फरिश्ता बनकर पहुंचे क्रिकेटर शमी बचाई शख्स की जान

0 160

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आंखों के सामने शनिवार (25 नवंबर) को एक कार एक्सीडेंट हो गया। देखते ही देखते एक कार पहाड़ी से नीचे गिर गई। वहीं हादसे के बाद क्रिकेटर शमी परि तुरंत मदद के लिए पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट पिच पर अपनी गेंदों से आग उगलते हैं. वह विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देते और उनके लिए काल साबित होते हैं. हालांकि वह क्रिकेट के इतर अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत इमोशनल और विनम्र इंसान हैं. क्रिकेट विश्व कप समाप्त होने के बाद शमी रिलैक्स मोड में हैं. वह इन दिनों नैनीताल में छुट्टियां बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें..Mumbai Attack 26/11: 15 साल पहले जब दहल उठी थी मायानगरी, 10 आतंकियों ने 60 घंटों तक खेला था मौत का खेल

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यह बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया है. इनकी कार नैनीताल में पहाड़ी रास्ते से नीचे खाई की ओर जा गिरी. यह मेरी गाड़ी के ठीक आगे चल रहे थे. हमने इन्हें सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया.’ वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज और उनके साथी दुर्घटनाग्रस्त कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं.

मोहम्मद शमी भारत के वनडे विश्व कप अभियान में जलवा बिखरने वाले खिलाड़ियों में एक प्रमुख नाम थे. दुर्भाग्यवश फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने विश्व कप के 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट झटके. वह लीग चरण के शुरुआती 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.

Related News
1 of 265

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@mdshami.11)

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...