मिशन 2019ः यूपी में 4 जुलाई से भाजपा में नया जोश भरेंगे अमित शाह

0 24

लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को लेकर बेहद गंभीर है। इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा में नया जोश भरने 4 जुलाई को  दो दिवसीय दौरे पर यूपी आ रहे है।

Related News
1 of 590

जहां सांसदो के रिपोर्ट कार्ड पर मंथन करने की पूरी संभावना है। वहीं पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को बताया कि चार जुलाई को  शाह मिर्जापुर में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जबकि पांच जुलाई को इसी प्रकार की एक अन्य बैठक में सूबे के बाकी हिस्सों के कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।   

इस दौरान अमित शाह अपने करीबी वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव से भी मिल सकते है जिनके लिये प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का स्थान लेने की जमीन तैया हो चुकी है। माथुर पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति से विरत हैं। बैठक के दौरान राज्य के 80 लोकसभा क्षेत्रों के बारे में जमीनी कार्यकर्ताओं,विस्तारक और नेताओं से जानकारी हासिल की जायेगी जिसके आधार पर पार्टी आगामी आमचुनाव के लिये रणनीति तैयार करेगी। 

पार्टी सूत्रों का दावा है कि लोकसभा चुनाव के लिये अब जब करीब आठ महीने का वक्त बचा है, पार्टी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को भी अंतिम रूप देगी ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र में प्रचार का मौका मिल सके और पार्टी सपा-बसपा और कांग्रेस पर पूरी तरह आक्रामक रहे। गौरतलब है कि इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दल के साथ 80 में से 73 सीट पर जीत दर्ज की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...