मेरठः उपद्रवियों से निपटने के लिए स्वयं ADG व DM ने संभाली कमान

0 125

मेरठ — बीते 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को जिले में CAA और NRC के खिलाफ लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया था. जिस तरह से जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था वह दोबारा न हो उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

Related News
1 of 35

वहीं मेरठ के कप्तान अजय सहानी डीएम अनिल धींगड़ा ओर एडीजी प्रशांत कुमार खुद सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं. जिले में किसी भी तरीके की कोई हिंसा न हो इसके लिए प्रशासन द्वार चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस की खुली जीप द्वारा जिले के दंगा प्रभावित इलाकों में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है.

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर बवाल हुआ था. इस बबाल में 5 लोगों की मौत हो गई थी और भड़की भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...