लखनऊ-कानपुर की चार मेमू अचानक निरस्त,यात्री परेशान

0 35

लखनऊ — कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार सुस्त हो गई है। वहीं, गाड़ियों की सही जानकारी न मिलने से मुसाफिर स्टेशनों पर ठिठुर रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं।

वहीं लखनऊ से कानपुर के बीच की चार मेमू अचानक निरस्त कर दी गईं। इससे सैकड़ों यात्री परेशान हो गए। सुबह सात बजे चलने वाली 64203 लखनऊ जंक्शन-कानपुर मेमू को निरस्त कर दिया गया। इस कारण सुबह 9.10 बजे कानपुर से चलकर 11.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचने वाली मेमू 64206 भी कैंसिल कर दी गई।

Related News
1 of 443

इसके बाद सुबह 9.35 बजे लखनऊ से चलकर सुबह 11.05 बजे कानपुर पहुंचनेे वाली मेमू 64205, सुबह 11.15 बजे कानपुर से चलकर दोपहर पौने दो बजे लखनऊ पहुंचने वाली मेमू 64210 को भी निरस्त कर दिया गया। यात्रियों को ये ट्रेनें कैंसिल किए जाने के कारण नहीं पता चल सके।

इसके अलावा 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच घंटे, 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस छह घंटे, 13050 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस पांच घंटे, 12556 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे और 14866 मरुधर एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से पहुंची।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...