मेनका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, 35 साल पहले यहीं से लड़ीं थीं जेठ के खिलाफ चुनाव

0 9

सुलतानपुर–लोकसभा चुनाव के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके तहत कई दिग्गज नेता अब चुनावी रण में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं। 

Related News
1 of 590

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले मेनका गांधी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया। बता दें पहली बार मेनका 1984 में अमेठी लोकसभा सीट से अपने जेठ राजीव गांधी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी थीं। उस दौरान अमेठी अलग जिला नहीं था।

लिहाजा उन्होंने सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में ही नामांकन किया था। उस दौरान पूरे देश की नजर अमेठी लोकसभा सीट के परिणाम पर थीं। अब 35 वर्षों के बाद आज उन्होंने दूसरी बार फिर इसी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर। इस बार भी देश की निगाहें सुलतानपुर सीट पर रिजल्ट आने तक टिकी रहेंगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...