ममता की रैली में शामिल हुए भाजपा के ‘शत्रु’,पार्टी उठा सकती है बड़ा कदम

0 11

न्यूज डेस्क — कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा आयोजित की गई रैली में 22 पार्टियों से अधिक के नेता शामिल हुए हैं।

यहीं नहीं इस रैली भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी भी शामिल हुए और जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। इन सबके अलावा इस रैली में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शामिल हुए।वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के रैली में शामिल होने पर पार्टी ने कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

Related News
1 of 590

दरअसल भाजपा प्रवक्ता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी शत्रुघ्न सिन्हा पर संज्ञान ले चुकी है। भाजपा ने इस रैली को सिद्धान्तविहीन लोगों को एकजुट करने की कोशिश बताते हुए रूडी ने कहा, ‘ये वो लोग हैं जो सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ अपने स्वार्थों वजह से इकट्ठा हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए इनका जमघट लगा है, लेकिन इन्हें समझ लेना चाहिए कि जनता समझदार है और इनके झांसे में नहीं आने वाली है।

शत्रुघ्न सिन्हा के रैली में शामिल होने को लेकर रूडी ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी अपना संज्ञान ले चुकी है। कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है। मैं ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता। यह जरूर कहना चाहता हूं कि यह पार्टी और जनता के विश्वास के साथ धोखा देने का काम है।

गौरतलब है कि कोलकाता में ममता की रैली को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘इससे ज्यादा जानदार, शानदार और दमदार रैली मैंने कभी नहीं देखा। मेरी जवाबदेही पहले जनता के लिए बनती है, इसलिए जो देश के हित में होता है जो जनता के हित में होता है वही मैं बोलता हूं। मुझसे लोग सवाल करते हैं कि जब आप बीजेपी में हैं तो बीजेपी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? क्या आप बागी हैं? तो मैं कहता हूं कि अगर सच कहना बगावत है तो हां मैं बागी हूं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...