‘यदि मेरे हाथ में हो तो मोदी जी को 15 साल के लिए प्रधानमन्त्री बना दूं’- उमा भारती

0 28

कानपुर–प्रदेश सरकार में मंत्री और कानपूर से भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के समर्थन में कानपुर पहुची उमा भारती ने कहा कि मेरे हाथ में अगर संविधान हो तो मोदी जी को 15 साल के लिए प्रधानमन्त्री बना दूं।

Related News
1 of 590

लेकिन मेरे हाथ में है नहीं । जनता अगर संकल्प ले की मोदी जी को लगातार प्रधानमंत्री बनना है तो यह संभव है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत की गन्दी राजनीती को समाप्त करने का है । कभी नहीं सोचा की मुलायम और माया साथ थी पहली बार यह हुआ पर यह गठबंधन पर हल्दी नहीं लगी । राहुल गांधी को इस्तीफा देना चाहिए क्योकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की । पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मुताबिक गांधी परिवार साईं बेरिया के पंक्षी की तरह केवल चुनाव में आते है इनको घरो पर बैठा दे और इनको बहार न निकलने दो । प्रधान मंत्री को कुछ भी कह दे तो यह देवदूत या भगवान के अवतार नहीं है जैसा यह बोलेंगे ईट का जवाब पत्थर से मिलेगा। । 

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका के दुर्बल ओराधान मंत्री वाले बयान पर कहा की जिसकी पूरे दुनिया में दबंगई हो उसके लिए प्रियंका गांधी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी स्टूडेंट पॉलिटिक्स कर रहे है । मायावती पर कहा की 95 फिर रिपीट होगा। यदि मायावती साथ गलत हुआ तो वह उनके साथ खड़ी होंगी।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...