लखनऊः चार प्राइवेट अस्पतालों में भेजे गए सभी 48 कोरोना मरीजों की मौत, डीएम ने भेजा नोटिस

महामारी रोग अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया

0 187

राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के इलाज में ढिलाई बरतने के कारण हुई 48 मरीजों की मौत के बाद प्रशासन ने 4 निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा है।

बता दें कि लखनऊ के चरक , चंदन , मेयो और अपोलो अस्पताल को मरीजों के परीक्षण करने में, इलाज शुरू करने में, वाडरें में शिफ्ट करने में देरी करने का दोषी पाया गया है। इन सभी को महामारी रोग अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः NDA से बाहर हो सकती है LJP, चिराग को 25 से अधिक सीटें नहीं देगी बीजेपी !

लखनऊः

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा, “कुछ अस्पतालों में ऐसे मामलों का पता चला है जहां रोगियों के इलाज के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था। इसीलिए जब उन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया तो उनकी मौत हो गई। गैर-कोविड अस्पतालों के लिए नियम है कि यदि कोई मरीज गंभीर स्थिति में पहुंचता है, तो उसे परीक्षण क्षेत्र में रखकर बिना देरी के उसका इलाज शुरू हो जाना चाहिए।”

जानें किन अस्पतालों में कितने मरीजों की हुई मौत
Related News
1 of 985

लखनऊ

बता दें कि चरक अस्पताल में 10 संक्रमित भेजे गए थे सभी ने कुछ दिनों में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा चंदन हॉस्पिटल में रेफर किये गए 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मौत कुछ दिनों में हो गई। इस प्रकार अपोलो हॉस्पिटल में 17 और मेयो हॉस्पिटल में 10 मरीज भेजे गए और सभी की जान चली गई।

Massive recovery

वहीं इस मामले में अपोलो के अजय कुमार ने इस बात से इनकार किया कि अस्पताल में 17 मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, “22 सितंबर से पहले किसी भी कोविड मरीज को यहां भर्ती ही नहीं किया गया था।”कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।

ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...