शनिवार को लखनऊ-बाराबंकी मेमू ट्रेन रद्द, इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर

0 116

न्यूज डेस्क– उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ से बाराबंकी के बीच पटरियों की मरम्मत की वजह से ब्लॉक लिया गया है। इसलिए 29 सितम्बर व तीन अक्टूबर को ट्रेन 64232/64271 लखनऊ-बाराबंकी-लखनऊ मेमू को रद्द कर दिया गया है।

Related News
1 of 1,456

इसके अलावा, ट्रेन नम्बर 54333/34 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर फैजाबाद तक ही चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नम्बर 11080 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 29 सितम्बर को गोरखपुर से सुबह 5.30 बजे की जगह नौ बजे रवाना होगी।

ट्रेन नम्बर 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस तीन अक्टूबर को गोरखपुर से सुबह साढ़े पांच बजे की जगह नौ बजे रवाना होगी। ट्रेन नम्बर 13307 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 28 सितम्बर व दो अक्टूबर को जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...