कैराना उपचुनावः भाभी को मिल रहा देवरों का साथ,जेल से ‘रावण’ ने लिखा पत्र

0 18

सहारनपुर– यूपी में कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सियासी ट्विस्ट बढ़ता ही जा रहा है।

पहले विपक्ष ने बीजेपी को हैरान करते हुए इस सीट पर आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने ताल ठोंक रहे उनके देवर कंवर हसन को चुनावी मैदान से हटने के लिए राजी कर लिया और अब भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण को भी अपने पक्ष में कर लिया है। 

Related News
1 of 590

दरअसल, चंद्रशेखर उर्फ रावण ने कैराना उपचुनाव में एसपी-आरएलडी का समर्थन करने की घोषणा की है। चंद्रशेखर पर पिछले साल मई में हुए सहारनपुर दंगे का आरोप है। प्रदेश सरकार ने उस पर एनएसए (नैशनल सिक्यॉरिटी ऐक्ट) लगाया था और वह अभी जेल में बंद है। गुरुवार को चंद्रशेखर ने लोगों से कहा कि वे समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 28 मई को होने वाले उपचुनाव में सपॉर्ट करें। 

कैराना उपचुनाव: भाभी के लिए देवर ने चुनाव के मैदान से हटाए कदम !

कैराना में करीब 16 लाख वोटर हैं। 5.5 लाख वोटर्स मुस्लिम हैं। 2.5 लाख दलित जाटव, 1.5 लाख जाट, 2 लाख कश्यप, 1.4 लाख गुज्जर और 1.2 लाख सैनी वोटर्स हैं। बाकी में ब्राह्मण, बनिया, राजपूत हैं। बीजीपी ने यहां से एमपी रहे हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकि एसपी-आरएलडी ने तबस्सुम हसन को मैदान में उतारा है। लगभग सारे दलों ने तबस्सुम हसन का समर्थन किया है। यहां 28 मई को वोटिंग होनी है और 30 मई को उपचुनाव के नतीजे आएंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...