B.ed,TET अभ्यर्थियों को नौकरी की जगह मिल रही लाठियां,CM के आदेश के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

0 30

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 2011 बैच के बीएडी टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए।

गौरतलब है कि प्रदेश भर के बीएडी टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकारी ओर से कोई राहत न मिलती देख 29 मई को जोरदार आंदोलन की चेतवानी दी थी। राजधानी के इको गार्डेन पार्क में सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित होने लगे। लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनसे बात करनी जरूरी नहीं समझी। 

Related News
1 of 1,456

किसी अधिकारी से बात न बनती देख अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो माहौल बिगड़ गया। जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जवाबी हमला करते हुए अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में कई अभ्यर्थियों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पत्थरबाजी में इंस्पेक्टर कृष्णानगर अंजनी कुमार पांडेय समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं । इस दौरान एक स्कूल बस को भी निशाना बनाया गया। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार बनने से पहले बीजेपी लगातार कहती चली आ रही थी कि उनकी सरकार बनने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों को वह रोजगार देगी। लेकिन बीजेपी सरकार के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही हैं। उल्टा जब वह सरकार से जवाब मांग रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...