श्रीनगरः भूस्खलन की चपेट में आई CRPF की गाड़ी, डीआईजी और ड्राइवर की मौत

0 49

नई दिल्ली– जम्मू-कश्मीर के रामवन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप खूनी नाला के पास रविवार को भूस्खलन के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी और ड्राइवर की मौत हो गई।

Related News
1 of 28

शैलेंद्र विक्रम सिंह की तैनाती जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर उत्तरी क्षेत्र में सन 2018 में हुई थी। दिनांक 15/12/2019 को जम्मू से श्रीनगर यात्रा के दौरान अचानक ज्यादा भूस्खलन होने के कारण उनका वाहन एक बड़े बोल्डर के नीचे आ गया। जिससे उनका निधन हो गया। उनके साथ ही वाहन चालक की भी दुर्घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। 16 दिसंबर को उनके पार्थिव शरीर को जम्मू से लखनऊ के लिए वायुयान मार्ग से लाया गया। उनका अंतिम संस्कार आज 11:00 बजे बैकुंठ धाम में किया गया।

बता दें कि शैलेंद्र विक्रम सिंह1992 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमांडेंट बल से जुड़े। इस लंबे समय के दौरान उन्होंने जम्मू व कश्मीर के अनंतनाग, श्रीनगर, बंतलाभ, पुलवामा, वडगाम, जैसी अति संवेदनशील जगहों के अलावा मणिपुर, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल,असम, अरुणाचल प्रदेश जैसे इलाकों में अपनी सेवाएं प्रदान की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...