Paris Olympics : Lakshya Sen सेमीफाइनल मुकाबला हारे, अब कांस्य के लिए होगा मुकाबला

127

Lakshya Sen vs Viktor Axelsen, Paris Olympics 2024: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने से चूक गए हैं। लक्ष्य सेन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गए। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसन ने भारतीय स्टार को 22-20, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

डेनमार्क के एक्सेलसन के खिलाड़ी ने हराया

भारतीय स्टार लक्ष्य सेन और डेनमार्क के एक्सेलसन के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों एक दूसरे पर हावी होते नजर आए, लेकिन अंत में एक्सेलसन ने वापसी की और पहला गेम 22-20 के अंतर से जीत लिया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य सेन ने अच्छी शुरुआत की और बढ़त बनाई, लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दूसरे गेम में भी लक्ष्य सेन 14-21 से हार गए।

Lakshya Sen के पास पदक जीतने का मौका

Related News
1 of 266

22 वर्षीय युवा स्टार लक्ष्य सेन भले ही सेमीफाइनल में हारकर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन उनके पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। लक्ष्य सेन अब कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगे। उनका सामना मलेशिया के जी जिया ली से होगा।

दोनों खिलाड़ियों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। Lakshya Sen ओलंपिक का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सेन ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...